महारानी महाविद्यालय का पुस्तकालय हुआ डिजिटल, रजिस्ट्रेशन के साथ ही छात्राओं को मोबाइल से ही मिलेगी कई सुविधाए
महारानी महाविद्यालय का पुस्तकालय हुआ डिजिटल, रजिस्ट्रेशन के साथ ही छात्राओं को मोबाइल से ही मिलेगी कई सुविधाए

Venue : महारानी कॉलेज की लाइब्रेरी

प्राचार्या प्रोफेसर निधि लेखा शर्मा के अथक प्रयासों से महारानी कॉलेज की लाइब्रेरी को डिजिटल बनाने की शुरुआत की जा चुकी है। महारानी महाविद्यालय की लाइब्रेरी लगभग सवा लाख से अधिक पुस्तकों के साथ शहर के किसी भी महाविद्यालय का सबसे बड़ा पुस्तकालय है।

अतः संपूर्ण पुस्तकालय को डिजिटल बनाने का कार्य दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में समन्वय "द इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम" के सास आधारित डिजिटल लाइब्रेरी ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर (डीएलआईएमएस) की सहायता से सभी पुस्तकों एवं विद्यार्थियों का ऑनलाइन रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, जिससे कि विद्यार्थियों को लाइब्रेरी में ऊपर उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी डिजिटल रूप से प्रदान की जा सके। इस डिजिटल लाइब्रेरी का पता है: <https://www.samnvya.com/dl/umcj.php>. दूसरे चरण में छात्राएं इस सॉफ्टवेयर की सहायता से छात्राएं नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, ऑनलाइन पोर्टल स्वयं, और अन्य अंतरराष्ट्रीय लाइब्रेरी के साथ जुड़ सकेंगे और वहां की पुस्तकों को भी पढ़ सकेंगे। इसके लिए कॉलेज स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है।

महाविद्यालय प्राचार्या ने बताया कि नये सत्र की शुरुआत के साथ ही हर विषय की छात्राएं इस सुविधा का निशुल्क लाभ ले सकेगी। इसके लिए छात्राओं को सर्वप्रथम लाइब्रेरी जाकर अपना ऑनलाइन अकाउंट एक्टिवेट कराना होगा। जिससे छात्राएं अपने मोबाइल ही लाइब्रेरी में पुस्तकों की उपलब्धता, उन्हें जारी करने की स्थिति के बारे में पता लगा सकगे। छात्राएं अपने ऑनलाइन अकाउंट से यह भी पता लगा सकेंगे कि उन्होने कितनी किताबें जारी करा रखी है और उन्हें वापस जमा कराने की अंतिम तिथि क्या है। छात्राएं अपने मोबाइल से अपने लिए नई नई किताबों को ढूंढ सकेंगे तथा उन्हें ले सकेंगे। हाईटेक डिजिटल पुस्तकालय में इंटरनेट की भी व्यवस्था होगी। जिससे छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने में भी सहायता प्राप्त होगी ।

 

यह होगी मुख्य सुविधाए / फायदे

अधिग्रहण/ परिग्रहण रिकॉर्ड प्रबंधन

सदस्य/ अतिथि रिकॉर्ड प्रबंधन

बार कोड और क्यूआर कोड समर्थन

सिस्टम पारदर्शिता, लचीलापन और उपयोगकर्ता मित्रता

सही जगह पर और सही समय पर सही जानकारी

पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की ट्रैकिंग और छात्राओं को जारी की जाने वाली पुस्तकें तथा छात्राओं के बीच लोकप्रिय पुस्तकों की स्तिथि

छात्राएं अपने मोबाइल से यह पता लगा सकगे कि कौन सी किताब कहां रखी है किस अलमारी में रखी है तथा उन्हें ऑनलाइन जारी करा सकेंगे।

 

महारानी कॉलेज की लाइब्रेरी को डिजिटल किया जाना, महाविद्यालय प्रशासन का उपयोगी कदम है। प्रोफेसर निधि लेखा शर्मा ने बताया कि वह अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर छात्राओं को अपनी शुभकामनाओं के साथ-साथ एक अनुपम उपहार देना चाहती है, वह उम्मीद करती हैं कि छात्राएं इस डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधाओं का भरपूर उपयोग करेंगी और साथ ही अपने लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगी।

प्राचार्या, महारानी महाविद्यालय, प्रोफेसर निधि लेखा शर्मा