जयपुर के प्रमुख आराध्य श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, बंध की घाटी वेबसाइट तथा ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था का लोकार्पणVenue : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, बंध की घाटी
कोरोना कि वर्तमान परिस्थितियों एवं भक्तजनों के अपने आराध्य श्री हनुमान जी के प्रति लगाव को देखते हुए, जयपुर के प्रमुख आराध्य श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, बंध की घाटी वेबसाइट तथा ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था का लोकार्पण किया गया। मंदिर के संस्थापक श्री गंगा सहाय जी (अध्यक्ष) मंदिर के बारे में श्रोताओं को संक्षिप्त परिचय दीया उन्होंने बताया कि संकट मोचन हनुमान मंदिर, अरावली पहाड़ियों पर आध्यात्मिक पर्यावरण के अद्भुत स्थानों में से एक है। इस मंदिर में भगवान हनुमान की 41 फीट बड़े आकार की मूर्ति एक पहाड़ी के कोने को अद्भुत दृश्य देती है। जयपुर-दिल्ली हाइवे पर जलमहल के पास बंध की घाटी में स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर दशकों पुराना है। मंदिर का नवीनीकरण जयपुर के प्रवेश द्वार को और भी आकर्षक बनाता है। मंदिर में दक्षिण या पूर्व दिशा के प्रवेश द्वार से प्रवेश किया जा सकता है। मंदिर के दक्षिण द्वार की ओर हनुमान जी की ध्यान मुद्रा में विशाल मूर्ति स्थापित है। यह मूर्ति दिल्ली जाने वाले हर व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करती है। मंदिर के नजदीक प्रसिद्ध श्री अन्नर्पूणेश्वरी देवी मंदिर तथा मनोरम पर्यटक स्थल जल महल भी स्थित है। वर्तमान में बदली हुई परिस्थितियों सेभक्तजन पिछले काफी समय से अपने आराध्य श्री हनुमान जी के दर्शनों से वंचित रहे हैं अतः मंदिर प्रशासन ने अनुभव किया भक्तों को ऑनलाइन दर्शन की सुविधा प्रदान की जाए। इस हेतु मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के हेतु मंदिर की वेबसाइट का निर्माण करवाया है, तथा भक्तों के ऑनलाइन दर्शन के लिए व्यवस्था की है। अब सभी भक्तजन मंदिर की इस वेबसाइट (https://sankatmochanhanumanbandhkighatijaipur.org/) के माध्यम से प्रतिदिन अपने आराध्य के सुबह एवं शाम को आरती के समय दर्शन कर सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में समन्वय: द इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम के डॉ रवि अग्रवाल ने मंदिर प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया, की मंदिर प्रशासन ने मंदिर की वेबसाइट निर्माण एवं ऑनलाइन दर्शन का यह अवसर समन्वय द इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम को प्रदान किया।