भगवान श्री झूलेलाल जी की असीम अनुकंपा से, श्री झूलेलाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी, राजापार्क के नियमित पूजा एवं धार्मिक कार्यक्रमों की वेबसाइट तथा ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था का शुभारंभ दिनांक 21/12/ 2021 को आदरणीय साध्वी तरुणाजी दीदी गुरु माता के पावन कर कमलों द्वारा किया गया| इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के ज्ञानदेव आहूजा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चंद्रप्रकाश खेतानी जी सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि ने वर्तमान तकनीकी युग में ऑनलाइन दर्शन के महत्व के बारे में समझाया| मंदिर में इस व्यवस्था का शुभारंभ “समन्वय द इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम https://www.samnvya.com/” द्वारा किया गया है। अब भक्तजन मंदिर के सभी धार्मिक कार्यक्रमों का लिंक (https://jhulelalrajapark.samnvya.com/) द्वारा प्रतिदिन दर्शन करके लाभ उठा सकेंगे। साथ ही मंदिर की वेबसाइट से ई-भेंट आदि की व्यवस्था भी प्रारंभ की गई हैं। कार्यक्रम के अंत में मंदिर प्रशासन अमर लाल साहिब मंडल की ओर से अतिथियों एवं समन्वय का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर के सम्मानित किया गया।