जयपुर: भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत, जयपुर महानगर की बहुउद्देशीय वेबसाइट का भव्य शुभारंभ श्री प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष परम श्रद्धेय सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा किया गया l कार्यक्रम के आरंभ में महासचिव श्री विनय वसंदानी जी ने भगवान झूलेलाल के जीवन चरित्र एवं उनके कार्यों के बारे में संबोधित किया l उन्होंने बताया,भगवान झूलेलाल जल के देवता वरुण हैं, जो व्यक्ति मन से भगवान झूलेलाल की प्रार्थना करता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि,वैभव और संपन्नता सदैव निवास करती है।
वेबसाइट शुभारंभ के पश्चात अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खेतानी जी ने वर्तमान डिजिटल युग में समाज कि इस वेबसाइट के फायदे तथा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया l उन्होंने बताया अब समाज के सभी बंधुओं का पंजीकरण ऑनलाइन होगा। इसका उद्देश्य संस्था का डिजिटल डाटा बैंक बनाना है जिससे समाज के सभी लोग जुड़े हो जिसका उपयोग समाज के विकास के विभिन्न पहलुओं के लिए किया जा सके। उन्होंने समुदाय जनों से आह्वान किया, हम चिर प्राचीन सिंधु सभ्यता के वारिस हे। यह हमारा परम कर्त्तव्य हे कि हम सिंधु सभ्यता-संस्कृति, सिन्धी भाषा-साहित्य, सिन्धी वेशभूषा-परिवेश, सिन्धी तीज-त्यौहार, सिन्धी खान-पान को जीवंत रखकर अपने सिन्धी होने पर गर्व की अनुभूति करें।
खेतानी जी ने बताया की जॉब पोर्टल के माध्यम से उद्यमी अपनी सुविधा के अनुसार कर्मचारियों चयन कर सकेंगे तथा समाज के युवा अपनी योग्यता के अनुसार जॉब सर्च कर सकेंगे। वैवाहिक सेवा पोर्टल के माध्यम से सिंधुजन अपने विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा बना सकते है तथा अपनी आवश्यकता के अनुसार रिश्ते भी खोज सकते है। ये सभी सेवाएं संस्था की निचे दी गयी वेबसाइट के माध्यम से उपयोग में ली जा सकती हैI
<https://pujyasindhicentralpanchayatjpr.org/>
इसके अतिरिक्त उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से सिंधुजन संस्था की आगामी गतिविधियों, कार्यकर्मो, उत्सवों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, विभिन्न कार्यक्रमों को ऑनलाइन एवं लाइव देख सकते है जो की रिकार्डेड फॉर्मेट में भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। संस्था तथा सिंधूजन की उपलब्धियो के बारे में जान संकेगे। उन्होंने समाज की इस बहुउद्देशीय वेबसाइट तथा पंजीकरण-मेट्रोमोनियल-जॉब-छात्रवृत्ति पोर्टल के निर्माण के लिए समन्वय आईएमएस प्राइवेट लिमिटेड का धन्यवाद दीया। उल्लेखनीय है इस बहुउद्देशीय साइट का निर्माण समन्वय: द इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा किया गया है।
इस कार्यक्रम में श्री ज्ञानदेव आहूजा, श्री चंदीराम राधानी, श्री चंद्र प्रकाश खेतानी, श्री विनय वसंदानी, श्री सुरेश हंसराजनी, श्री कमल कुमार वंजानी, श्री दीपक वरन्दानी, श्री जयकिशन सोनी, श्री संतोष मोटवानी, श्री प्रेम साजनानी, श्री जितेंद्र मूलचंदानी, पदाधिकारी गण एवं समस्त सेवादार उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन सिंधु सागर भवन, प्रताप नगर,जयपुर में किया गया।