ध्वनि गंगल का एमएनआईटी से शोध के लिए चयन, अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्यों पर करेगी शोध
ध्वनि गंगल का एमएनआईटी से शोध के लिए चयन, अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्यों पर करेगी शोध

Venue : समन्वय आईएमएस कॉन्सेप्ट एकेडमी

भरतपुर के कस्बे बयाना की मेधावी छात्रा ध्वनि गंगल का, राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से हाल ही में एमएनआईटी, जयपुर, भारत सरकार से शोध कार्य के लिए चयन हुआ हैं। अब ध्वनि कॉस्मोलॉजी के क्षेत्र में शोध करेगी। कॉस्मोलॉजी, एस्ट्रोनॉमी की एक शाखा है, इसके अंतर्गत ब्रह्मांड की उत्पत्ति,विकास और ब्रह्मांड का अंत किस प्रकार होगा इसे समझने का प्रयास किया जाता है, यूनिवर्स की उत्पत्ति, बिग बैंग से लेकर वर्तमान समय तथा भविष्य में ब्रह्मांड की अवस्था क्या होगी इसी के अध्ययन करने के विज्ञान को कॉस्मोलॉजी कहा जाता है। ध्वनि भौतिक विज्ञान से स्नातकोत्तर करने के बाद से ही इस विषय पर अध्ययन कर रही थी।

ध्वनि अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता रचना एवं अमित गंगल को देती है। उल्लेखनीय है, ध्वनि पिछले काफी समय से समन्वय आईएमएस कॉन्सेप्ट एकेडमी के माध्यम से स्कूल एवं कालेज छात्राओं के शिक्षा के क्षेत्र में भी संलग्न है। वह निरंतर सभी छात्राओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेरित करती रहती है। ध्वनि की यह सफलता बयाना की सभी छात्राओं हेतु एक प्रेरणा का स्रोत साबित होगी।