हनुमान जयंती महोत्सव, श्री खोले के हनुमान जी मंदिर, जयपुर महाआरती, ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था
हनुमान जयंती महोत्सव, श्री खोले के हनुमान जी मंदिर, जयपुर महाआरती, ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था

Venue : श्री खोले के हनुमान जी मंदिर, जयपुर
Date : 13-11-2020 10:00 am

श्री हनुमान जयंती एवं धनतेरस के पावन अवसर पर राजस्थान के माननीय राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र द्वारा 1960 सेसमस्त भारतीयों के लिए असीम श्रद्धा का केंद्र, श्री खोले के हनुमान जी मंदिर की वेबसाइट का भव्य डिजिटल लोकार्पण किया गया। लोकार्पण का संपूर्ण कार्यक्रम मंदिर परिसर से आयोजित किया गया, जिसमें माननीय राज्यपाल महोदय ने राजभवन से बटन दबाकर वेबसाइट का लोकार्पण किया। कार्यक्रम से पूर्व प्रसिद्ध गायक पंडित श्री जगदीश शर्मा ने हनुमान जी महाराज के जीवन चरित्र पर भावपूर्ण संगीत प्रस्तुति दी। मंदिर एवंश्री नरवर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल शर्मा जी ने मंदिर के बारे में श्रोताओं को संक्षिप्त परिचय दीया उन्होंने बताया किस तरह 60 के दशक मेंएक साहसी ब्राह्मण ब्रह्मलीन श्री राधेलाल चौबे जी महाराज  ने इस निर्जन स्थान का रूख किया और यहां पहाड़ पर लेटे हुए हनुमानजी की विशाल मूर्ति खोज निकाली। इस निर्जन जंगल में भगवान को देख ब्राह्मण ने यही पर मारूती नंदन श्री हनुमान जी की सेवा पूजा करनी शुरू कर दी । चौबे जी के जीवनभर की अथक मेहनत का ही नतीजा है कि यह निर्जन स्थान आज सुरम्य दर्शनीय स्थल बन गया । 1961 में पंडित राधेलाल चौबे ने मंदिर के विकास के लिए नरवर आश्रम सेवा समिति की स्थापना की। जब यह स्थान निर्जन था तब पहाड़ों की खोह से यहां बरसात का पानी खोले के रूप बहता था। इसीलिए मंदिर का नाम खोले के हनुमानजी पड़ा। उन्होंने बताया, वर्तमान में बदली हुई परिस्थितियों सेभक्तजन पिछले काफी समय से अपने आराध्य श्री हनुमान जी के दर्शनों से वंचित रहे हैं अतः मंदिर प्रशासन एवं श्री नरवर सेवा समिति ने यह अनुभव किया भक्तों को ऑनलाइन दर्शन की सुविधा प्रदान की जाए। इस हेतु मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के हेतु मंदिर की वेबसाइट का निर्माण करवाया है, तथा भक्तों के ऑनलाइन दर्शन के लिए व्यवस्था की है। अब सभी भक्तजन मंदिर की इस वेबसाइट (https://kholekehanumanji.org/) के माध्यम से प्रतिदिन अपने आराध्य के सुबह एवं शाम को आरती के समय दर्शन कर सकेंगे।

माननीय राज्यपाल महोदय ने राजभवन से सभी श्रोताओं को डिजिटल संबोधित किया और भारतीय जीवन शैली में मंदिरों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने भक्तों की आवश्यकता के अनुसार मंदिर प्रशासन एवं श्री नरवर सेवा समिति द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की। श्री राज्यपाल महोदय ने सभी भक्तों के स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना करते हुए, दीपोत्सव की शुभकामनाएं प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के अंत में श्री बृजमोहन शर्मा, महामंत्री, श्री नरवर सेवा समिति नेमाननीय राज्यपाल महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने राज्यपाल महोदय के श्री खोले के हनुमान जी के प्रति विशेष लगाव के बारे में भी सभी भक्तों को बताया। अंत में उन्होंने उल्लेखित किया की वेबसाइट का निर्माण एवं ऑनलाइन दर्शन की सुविधा समन्वय: द इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा सेवा भाव से उपलब्ध कराई गई है।